scorecardresearch
 

राधे मां के खिलाफ नई शिकायत, तंत्र-मंत्र करके फंसाने का आरोप

राधे मां के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई में उनके खिलाफ नई शिकायत की गई है. वकील अशोक राजपूत ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में 'राधे मां' के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. उनका कहना है कि राधे मां तंत्र-मंत्र के जरिये लोगों को फंसाती हैं और झूठ बोलकर पैसे वसूलती हैं.

Advertisement
X
radhe maan
radhe maan

राधे मां के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मुंबई में उनके खिलाफ नई शिकायत की गई है. वकील अशोक राजपूत ने बोरीवली पुलिस स्टेशन में 'राधे मां' के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. उनका कहना है कि राधे मां तंत्र-मंत्र के जरिये लोगों को फंसाती हैं और झूठ बोलकर पैसे वसूलती हैं.

Advertisement

राधे मां के खिलाफ यह चौथी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि राधे मां के खिलाफ अंध श्रद्धा निर्मूलन अधिनियम-2013 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

राधे मां समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत
वकील अशोक राजपूत ने राधे मां, संजीव गुप्ता और 'टल्ली बाबा' के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की अपील करते हुए शिकायद की है.

वकील राजपूत का कहना है कि वह 2008 में राधे मां के ऑफिस गए थे जहां संजीव गुप्ता से उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने पास बैठी महिला से परिचय कराते हुए कहा कि ये राधे मां हैं और उनके अंदर बड़ी शक्ति है. अशोक राजपूत का कहना है, 'उनके कहने पर मैं एक दिन राधे मां के बंगले पर गया था वहां सैकड़ों लोग थे. वहां मुझे भभूत दिया गया था.'

Advertisement
Advertisement