scorecardresearch
 

मुंबई: पुलिसकर्मी ने यूटर्न लेने से रोका तो पैर पर चढ़ा दी कार, वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी

महाराष्ट्र के मुंबई में ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के पैर पर एक अज्ञात कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी. दरअसल पुलिस ने आरोपी को गलत जगह से यूटर्न करने से रोका तो कार चालक गुस्से में आ गया और कहने लगा 'मैं वर्दी उतरवा दूंगा.'

Advertisement
X
पुलिस फाइल फोटो
पुलिस फाइल फोटो

मुंबई के जुहू इलाके में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने जब एक कार चालक को गलत यूटर्न करने से रोका तो कार चालक ने गुस्से में आकर पुलिसकर्मी के पैर के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे पुलिसकर्मी जख्मी हो गया.

Advertisement

इतना ही नहीं, आरोपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ गाली- गलौच भी की. इस पूरी घटना का वीडियो एक पुलिसकर्मी बना रहा था, जिसका मोबाइल आरोपी ने छीनने की कोशिश की. इस मामले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रवीण प्रकाश महाड़ेश्वर की शिकायत पर मुंबई के सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना 31 दिसंबर की रात की बताई जा रही है.

पुलिसकर्मी से किया दुर्व्यवहार 

सांताक्रूज़ पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर- 1 जनवरी की रात करीब 1 बजे जुहू तारा रोड पर ये घटना हुई. दरअसल जुहू तारा रोड पर रॉयल जंक्शन से आरोपी कार चालक यूटर्न ले रहा था लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मी महाड़ेश्वर ने उसे ऐसा करने से रोका, इस दौरान कार चालक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से हुज्जत करने लगा और धमकी देते हुए कहा कि वह यूटर्न वहीं से लेगा, जो करना है कर लो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गेटवे पर पटाखे बैन, गलियों से लेकर चौराहे तक फोर्स... नए साल के जश्न पर मुंबई पुलिस की रहेगी खास पहरेदारी

'मैं वर्दी उतरवा दूंगा'

आरोपी ने पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए कहा कि मैं रजनीश सेठ को बोलकर वर्दी उतरवा दूंगा, मैं तेरे को देख लूंगा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा. जब आरोपी नहीं माना तो पुलिसकर्मी ने मोबाइल से साक्ष्य के लिए वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस बनकर कॉल किया, शख्स ने कुत्ते से कराई 'बात', स्कैमर ने हंसते हुए काट दी कॉल!

पुलिसकर्मी ने आरोपी से कहा कि यहां से यूटर्न बंद है, इसलिए वह न ले, इसके बाद आरोपी ने कार का पहिया पुलिसकर्मी के पैर पर चढ़ा दिया, मौके से जाते समय उसने पुलिसकर्मी को गाली देते हुए उसका मोबाइल छीनने की भी कोशिश की.

Live TV

Advertisement
Advertisement