scorecardresearch
 

अमरावती: उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रचने वाला 10वां आरोपी भी गिरफ्तार

NIA ने हत्याकांड में शामिल 10वें आरोपी शेख शकील को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक अमरावती के रहने वाले आरोपी ने हत्या की साजिश रचने में सक्रिय भूमिका निभाई थी. इससे पहले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

Advertisement
X
उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी
उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी

महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रचने वाले 10वें आरोपी को भी NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान लालखाड़ी, अमरावती निवासी शेख शकील (28 वर्ष) के रूप में हुई है.  शेख शकील ने साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई थी. इस मामले में 9 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. 

Advertisement

बता दें कि 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून 2022 को हत्या कर दी गई थी. अमरावती पुलिस ने 22 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं मामले की जांच के लिए 2 जुलाई को एनआईए द्वारा फिर से केस दर्ज किया गया था.

नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट

बता दें कि कोल्हे ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने पर नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया ग्रुप्स में एक पोस्ट शेयर कर दिया था. जिसके बाद आरोपी यूसुफ खान ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची और बाकी आरोपियों के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया. इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे. जिसमें आरोपी कोल्हे की हत्या करते नजर आ रहे थे. इसके आधार पर ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई.

Advertisement

मेडिकल स्टोर से लौटते समय हुई थी घटना 

यह घटना 21 जून को रात 10 से 10.30 बजे के बीच हुई, जब उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान उमेश का बेटा संकेत और पत्नी वैष्णवी दूसरी बाइक से उनके साथ चल रहे थे. पुलिस के मुताबिक, उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो लोगों ने पीछे से आकर उमेश का रास्ता रोक दिया. एक युवक बाइक से उतरा और उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया. खून से लथपथ उमेश सड़क पर गिर गए. इसके बाद संकेत उसे अस्पताल ले गया जहां उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement