महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने एक नाइजीरियन महिला और एक ऑटो रिक्शा चालक को नशीले पदार्थ मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद ड्रग्स की कीमत 1.04 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, 22 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर नालासोपारा के प्रगति नगर इलाके में छापेमारी की गई, जहां से दोनों को पकड़ा गया.
अपर पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल ने बताया, 'गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 520 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ, जिसकी कीमत 1.04 करोड़ रुपये आंकी गई है.'
दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये नशे का कारोबार किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं.
पालघर से जब्त की गई थी मेफेड्रोन
गौरतलब है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने करीब ढाई करोड़ रुपये (2.42 करोड़) मूल्य का मेफेड्रोन जब्त किया था. इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो अपने घर में इस नशीले पदार्थ को बना रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि पालघर के बोईसर इलाके में स्थित एक घर में अवैध रूप से नशीले पदार्थ का निर्माण किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने छापेमारी की. पुलिस को वहां से मेफेड्रोन के अलावा, ड्रग्स बनाने के उपकरण भी बरामद हुए. आरोपी ने अपने घर को ही ड्रग्स लैब में बदल रखा था और वहां पर अवैध रूप से मेफेड्रोन तैयार कर रहा था.
अधिकारियों का कहना है कि पालघर और आसपास के इलाकों में ड्रग्स तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह आरोपी किसी बड़ी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा था या अकेले ही यह गैरकानूनी कारोबार कर रहा था.