पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश राणे के एक बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. पूर्व सांसद निलेश राणे ने स्वर्गीय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे पर आरोप लगाए, 'उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम की हत्या की साजिश रची थी.उनके कहने पर शिव सैनिकों ने सोनू निगम को जान से मारने की कोशिश भी की थी.'
यही नहीं, पूर्व सांसद निलेश राणे ने यह भी कहा कि, 'राजनीति करते हुए हमने कभी भी बाल ठाकरे के बारे में गलत चीजें नहीं कहीं. इसके बावजूद मेरे पिता नारायण राणे पर गंदे आरोप लगाए जाते रहे हैं. बाल ठाकरे के कई सच तो दबे हुए हैं.'
उन्होंने कहा, 'लोगों को बाल ठाकरे कि सच्चाई के बारे में भी बताना होगा. शिवसेना नेता आनंद दिघे की मृत्यु के लिए भी बालासाहेब ही जिम्मेदार थे. आनंद दिघे की हत्या की साजिश कैसे हुई थी. ठाकरे के कर्जत फार्म हाउस पर किसकी-किसकी मौत हुई है, मैं सब सार्वजनिकरूप से बता सकता हूं, लेकिन इसके लिए मुझे मजबूर ना किया जाए.'
सच खोला तो ठाकरे परिवार के शरीर पर कपड़े तक नहीं बचेंगे...
निलेश राणे ने यह तक कहा की बाल ठाकरे के बेटे जयदेव कोर्ट में कई चीजें बता चुके हैं. वो मुझे बोलने के लिए मजबूर न करें. यदि मैंने उनके बारे में सच बताया तो स्मारक छोड़ो ठाकरे परिवार के शरीर पर कपड़े नहीं बचेंगे. खुद लोग ही उनके खिलाफ हो जाएंगे.
बाला साहेब के प्रति प्यार नहीं जता सके राणे...
निलेश राणे ने यह भी कहा कि उनके पिता नारायण राणे बाला साहेब को सम्मान करते थे. उनके मन में आज भी बालासाहेब के प्रति प्यार है. लेकिन वो कभी इस बात को उन्हें नहीं बता सके.
विनायक राउत के आरोपों पर बोल रहे निलेश...
गौरतलब है कि निलेश राणे ने शिवसेना सांसद विनायक राउत के बयान के जवाब में बाल ठाकरे पर आरोप लगाए हैं. राउत ने कहा था कि नारायण राणे ने 10 साल के राजनीतिक जीवन में 9 लोगों की जान ली यदि उनमें हिम्मत है तो इसका जबाब दे.