रेलवे स्टेशन पर यदि आप नींबू पानी पीना पसंद करते हैं तो कुर्ला स्टेशन पर एक यात्री ने बनाया यह वीडियो आपको जरूर एक बार सोचने पर मजबूर कर देगा. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कैंटीन का कर्मचारी नींबू पानी बेहद गंदे तरीके से बनाते हुए दिखाई दे रहा है.
वीडियो में शख्स कैंटीन की छत पर नींबू पानी तैयार कर रहा है. वह पहले तो पूरा हाथ पानी के डालकर नींबू निचोड़ लेता है फिर उसके पास मौजूद पानी की टंकी में हाथ धोकर वही पानी शरबत में डाल देता है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने ट्विटर के जरिये रेलवे से इसकी शिकायत की. जिसके बाद रेलवे ने गंभीरता दिखाते हुए कैंटीन को सील कर दिया है. इसके अलावा कैंटीन से सैम्पल को लेकर बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कुर्ला स्टेशन पर हर दिन सैकड़ों लोग कैंटीन से नींबू पानी पीते हैं. खासकर गर्मियां होने के कारण यहां नींबू पानी की मांग ज्यादा रहती है, लेकिन रेलवे प्रशासन कैंटीन कर्मचारियों की लापरवाही से बेखबर है.@mcgm@CPMumbaiPolice@narendramodi@PiyushGoyalOffc
Kurla railway station limbu sarbat pic.twitter.com/6184NUERMq
— Anjaria Rajesh (@rajesh_anjaria) March 25, 2019
इस बारे में सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ सुनील उदासी ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद नींबू पानी के सैम्पल को लेकर बैक्टीरियोलॉजिकल जांच के लिए भेजा गया है. कैंटीन को सील कर दिया गया है. लाइसेंस लेकर कैंटीन के मालिक को बुलाया है. इसके साथ ही हम मुंबई के हर स्टेशन पर बिकने वाले पानी की जांच कर रहे हैं. कई जगह से सैंपल लिए हैं उन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा गया है.