scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के पालघर में 9 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल के रास्ते आए थे भारत

महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 9 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास न कोई वैध दस्तावेज था और न ही कोई पासपोर्ट. पुलिस के मुताबिक ये बांग्लादेश में अपने रिश्तेदारों से बात करने के लिए स्पेशल एप का इस्तेमाल करते थे. पकड़े गए लोगों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस सभी की जांच कर रही है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के पालघर जिले में बिना वैध दस्तावेजों के अवैध रूप से भारत में रह रहे नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोगों में सात महिलाएं भी शामिल हैं. इस मामले को लेकर विरार के पुलिस उपायुक्त (जोन-III) जयंत बाजबले ने बताया कि शुक्रवार को नालासोपारा के धनिवबाग इलाके के गांगड़ी पाड़ा से इन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों की उम्र 27 से 45 साल के बीच है और इनके पास वैध यात्रा या पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले. बता दें कि बीते दिनों मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर चोरी के प्रयास के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक द्वारा उन पर हमला किए जाने की घटना सामने आने के बाद से अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों पर निगरानी तेज कर दी गई है.

बांग्लादेश बात करने के लिए स्पेशल ऐप का इस्तेमाल

गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के हाकिमपुर गांव के रास्ते भारत में प्रवेश किया था. इसके बाद ट्रेन से मुंबई पहुंचे और पालघर में बस गए. पुलिस के अनुसार, ये लोग बांग्लादेश में अपने परिवार से संपर्क में रहने के लिए एक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस कर रही जांच

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ये लोग देश में किसी अपराध में भी संलिप्त रहे हैं. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें ताकि ऐसे मामलों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement