scorecardresearch
 

बीजेपी में शामिल हुए नितेश राणे, कंकावली से मिल सकता है टिकट

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे गुरुवार को आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि नितेश एक बार फिर कंकावली सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

Advertisement
X
नितेश राणे (फाइल फोटो)
नितेश राणे (फाइल फोटो)

Advertisement

  • बीजेपी में शामिल हुए नितेश राणे
  • कंकावली सीट से मिल सकता है टिकट

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे गुरुवार को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. बताया जा रहा है कि नितेश एक बार फिर कंकावली सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नितेश राणे कंकावली सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. साल 2014 में नितेश राणे ने इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी. नितेश ने 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.

इससे पहले पार्टी 125 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है. इस लिहाज से बीजेपी अबतक कुल 139 नामों का ऐलान कर चुकी है. लेकिन एकनाथ खड़से, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता जैसे बड़े नाम भी अभी शामिल नहीं किए गए हैं. खड़से तो पहली सूची आने के बाद अपना नामांकन भी कर चुके हैं.

Advertisement

कब है चुनाव?

बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

Advertisement
Advertisement