महाराष्ट्र के मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे को जमानत मिल गई है. उन्हें गोवा में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि कुछ घंटे बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया.
दरअसल नीतेश महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री नारायण राणे के पुत्र है. मंगलवार को नीतेश व आठ अन्य को गोवा-महाराष्ट्र सीमा पर हिरासत में लिया गया था. नीतेश पर गोवा में टोल प्लाजा कर्मचारियों से मारपीट करने का आरोप है. बताया गया है कि टोल कर्मचारियों द्वारा उनसे टैक्स मांगने पर नीतेश और उनके समर्थकों ने हंगामा किया. जमानती अपराध होने के कारण गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद देर रात करीब एक बजे नीतेश को जमानत पर छोड़ दिया गया.
नीतेश राणे के बॉडीगार्ड्स पर टोल बूथ को तहस-नहस करने का आरोप है. नीतेश के बॉडीगार्ड पर भी मामला दर्ज किया गया है. इस हमले में 8 कर्मचारी घायल हो गए हैं. पुलिस ने बूथ से सीसीटीवी के फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है, हो सकता है कि इसमें पूरी वारदात सामने आए.
इससे पहले नीतेश को गोवा-महाराष्ट्र सीमा पर हिरासत में ले लिया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नीतेश की अगुवाई में कारों के काफिले में मौजूद लोगों ने गोवा सरकार द्वारा परनेम गांव में लगाये गये टोल बूथ पर हमला बोल दिया. ऐसा तब हुआ जब टोल कर्मियों ने राणे की कार और उनके पीछे आ रही कारों से टोल टैक्स मांगा.