scorecardresearch
 

महाराष्ट्र से गुजरातियों का सफाया करना चाहता हूं: नितेश राणे

कांग्रेस विधायक नितेश राणे के एक बयान से सियासत में उबाल पैदा हो गया है. नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने नफरत फैलाने वाली भाषा में तंज किया कि वे स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेना चाहते हैं और वे महाराष्ट्र से गुजरातियों का सफाया करना चाहते हैं.

Advertisement
X
नितेश राणे
नितेश राणे

कांग्रेस विधायक नितेश राणे के एक बयान से सियासत में उबाल पैदा हो गया है. नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने नफरत फैलाने वाली भाषा में तंज किया कि वे स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेना चाहते हैं और वे महाराष्ट्र से गुजरातियों का सफाया करना चाहते हैं. नीतेश राणे ने मचाया उत्पात

Advertisement

नितेश राणे ने ट्व‍िटर पर लिखा, 'मैं स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेना चाहता हूं. शुरुआत मुंबई से करना चाहता हूं. मैं यहां से मराठियों से नफरत करने वाले सारे गुज्जुओं का हमेशा के लिए सफाया करना चाहता हूं.'

नितेश का गुस्सा उन गुजरातियों के प्रति है, जो मुंबई में रहते हैं, लेकिन मराठियों से नफरत करते हैं. वे इनका ही 'सफाया' करना चाहते हैं. नितेश के इस ट्वीट पर जब बवाल मचा, तो उन्होंने फिर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'मराठियों से नफरत करने वाले गुजरातियों पर दिए गए मेरे बयान पर लोग खूब हल्ला कर रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा दिए गए नफरत भरे बयानों पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.' नितेश राणे पहले भी मुंबई में रहने वाले गुजरातियों पर जुबानी हमला बोल चुके हैं. बहरहाल, आजतक से बातचीत में नितेश ने यह भी साफ कर दिया कि अगर अगली बार किसी ने सोशल मीडिया पर मराठी मानुस की बुराई की, तो वे अगला जवाब सड़क पर देंगे.

दूसरी ओर कांग्रेस के अन्य नेता नितेश राणे का साथ देते नहीं दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, 'मुझे यह नहीं मालूम है कि उन्होंने क्या कहा. मैं इस बारे में जानकारी जुटाऊंगा.'

वैसे नफरत की यह राजनीति आगे क्या-क्या रंग दिखाती है, यह देखना अभी बाकी है.

Advertisement
Advertisement