scorecardresearch
 

विपक्ष की तरफ से किसने दिया था प्रधानमंत्री बनने का ऑफर? सवाल पर नितिन गडकरी ने दिया ये जवाब

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष से कथित पीएम बनने के ऑफर पर अपना रुख साफ किया. उन्होंने बताया कि पीएम बनने का प्रस्ताव उनके विचारों से मेल नहीं खाता. गडकरी ने सरकार में अपनी जिम्मेदारी, एक्सपीरियंस और उसके हिसाब से उन्हें मंत्रालय क्यों नहीं अलॉट किए जाते - जैसे तमाम मुद्दों पर बात की.

Advertisement
X
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में दूसरे और आखिरी दिन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी पहुंचे. उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए लेकिन कई सवालों का उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया. खासतौर पर प्रधानमंत्री बनने के ऑफर पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया और वह नाराज होते भी नजर आए.

Advertisement

राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा आम है कि उन्होंने विपक्ष की तरफ से मिले पीएम बनने की पेशकश को ठुकरा दिया था. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस सवाल पर कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आने के बाद उन्हें पीएम बनने की पेशकश की गई थी, लेकिन, उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था - उन्होंने जवाब में कहा कि यह उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाता.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव, अडानी से लेकर बदलापुर एनकाउंटर तक, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में देवेंद्र फडणवीस ने मुखरता से रखी अपनी बात

'मेरा पीएम बनने जैसा कोई एम्बिशन नहीं' - गडकरी

गडकरी ने बताया कि इस तरह के ऑफर देने वालों से उन्होंने पूछा भी कि, "आप मुझे पीएम क्यों बनाना चाहते हो? और मैंने कहा कि मेरे विचारों के अनुरूप यह नहीं है, और मेरा ऐसा कोई एम्बिशन नहीं है." जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम बनने का प्रस्ताव विपक्ष में शरद पवार या सोनिया गांधी की तरफ से आया था? गडकरी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह इस बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगे और लोगों को अगर अटकलें लगानी है तो वे इसके लिए आजाद हैं.

Advertisement

मोदी की बढ़ती उम्र और आरएसएस में उनकी साख के संबंध में पूछे जाने पर कि क्या पीएम मोदी के बाद उन्हें प्रमोशन मिलेगा? उन्होंने कहा, "मैं आरएसएस का स्वयंसेवक हूं. मोदी जी के सवाल आप उनसे पूछिए लेकिन मेरा और पीएम मोदी का रिलेशन बहुत अच्छा है."

नितिन गडकरी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मैं राजनीति में कुछ बनने के लिए नहीं आया हूं. कोई किसी को आगे नहीं बढ़ने देता, लेकिन आज मैं दिल से बात कर रहा हूं कि मुझे कोई समस्या नहीं है." पीएम बनने के एम्बिशन और सवाल पर उन्होंने कहा, "मेरा कोई एम्बिशन नहीं है. अगर मैं डिजर्व करता हूं तो मुझे मिल जाएगा."

उपलब्धियों और चुनौतियों पर क्या बोले गडकरी?

नितिन गडकरी के पास पिछले दस वर्षों से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी है. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें उनके एक्सपीरियंस के हिसाब से और भी मंत्रालय नहीं मिलनी चाहिए? इस बारे में उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी से कुछ मांगने नहीं गया. मैं 5 फीसदी राजनीति और 95 फीसदी समाजसेवा में विश्वास रखता हूं."

Live TV

Advertisement
Advertisement