scorecardresearch
 

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर बीजेपी ने शिवसेना से किया संपर्क

शिवाजी पार्क में ठाकरे के अस्थायी स्मारक पर सिर्फ राज्य के एक मंत्री द्वारा श्रद्धांजलि अदा किए जाने की बात शुरूआती खबरों में बताए जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस आयोजन स्थल पर अपनी कैबिनेट के कई सहकर्मियों के साथ पहुंचे.

Advertisement
X
पिता बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देते उद्धव  ठाकरे
पिता बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि देते उद्धव ठाकरे

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को बीजेपी को उनके दर्जे के अनुरूप एक स्मारक बनाने के वादे के साथ शिवसेना से संपर्क करते देखा गया. शिवाजी पार्क में ठाकरे के अस्थायी स्मारक पर सिर्फ राज्य के एक मंत्री द्वारा श्रद्धांजलि अदा किए जाने की बात शुरूआती खबरों में बताए जाने के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस आयोजन स्थल पर अपनी कैबिनेट के कई सहकर्मियों के साथ पहुंचे.

Advertisement

फड़नवीस ने ठाकरे की प्रशंसा करते हुए स्मारक का निर्माण करने के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक समिति गठित किए जाने की घोषणा की. यह स्मारक शिवसेना की काफी समय से लंबित मांग है. बाल ठाकरे भगवा गठबंधन को मूर्त रूप देने वालों में एक थे. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले 25 साल पुराना यह गठबंधन टूट गया.

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बाल ठाकरे हमारे लिए पिता तुल्य हैं. हमने उनके आशीर्वाद से काफी कुछ पाया है. महाराष्ट्र में उनके जैसा कोई नहीं हो सकता.’ फड़नवीस ने रविवार को नागपुर में कहा था कि शिवसेना के साथ बातचीत के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. राजनीति में ऐसी चीजें कभी नहीं होती. वार्ता संभव है. उन्होंने कहा कि ठाकरे के दर्जे के अनुरूप स्मारक के निर्माण पर चर्चा करने के लिए मुख्य सचिव के तहत एक समिति गठित की जाएगी. उद्धव ठाकरे और अन्य राजनीतिक दलों के नेता समिति में शामिल होंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि राकांपा द्वारा अल्पमत सरकार को बाहर से समर्थन करने का वादा किए जाने के बाद फड़नवीस ने पिछले हफ्ते विवादास्पद विश्वास मत हासिल किया था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उस वक्त शिवसेना से संपर्क साधते नजर आए जब उन्होंने ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का सहारा लिया और लिखा, ‘‘महान व्यक्ति को सलाम.’’

ऑस्ट्रेलिया में मौजूद मोदी ने ट्वीट किया, ‘पूज्य बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर मैं उस महान व्यक्ति को नमन करता हूं जो हमेशा लोगों के लिए जिए और उनकी भलाई के लिए खड़े रहे.’ मोदी ने आगे कहा, ‘पूज्य बाला साहेब ठाकरे का जीवन हमें निरंतर प्रेरित करता है. वह करोड़ों लोगों के दिलों में रहते हैं.’ गुजरात में दंगों को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री के पद से मोदी के इस्तीफे की जोरदार मांग के बीच ठाकरे ने उनका मजबूती से समर्थन किया था.

बीजेपी और शिवसेना के बीच सुलह पर भ्रम की स्थिति बने रहने के बीच मनसे नेता राज ठाकरे ने काफी समय बाद उद्धव के साथ मंच साझा किया, जहां उनके हाव भाव संबंध सुधरने की अटकलों के सही होने का संकेत देते नजर आये. मुस्कुराते हुए राज मंच पर चढ़े और उद्धव, उनके छोटे बेटे तेजस और शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत से हाथ मिलाया.

Advertisement

मनसे नेता को शिवसेना नेता रामदास कदम, उद्धव और राउत के बीच एक खाली कुर्सी तक ले गए जहां वह बैठे. दोनों नेताओं को काफी समय बाद सार्वजनिक रूप से बात करते और हंसते देखा गया. राज को शहर की मेयर स्नेहल अंबेकर सहित शिवसेना की कई महिला नेताओं के साथ भी बात करते देखा गया.

महाराष्ट्र में शिवसेना और मनसे के अलग थलग पड़ने के बाद दोनों चचेरे भाइयों के बीच संबंधों में यह नरमी देखने को मिली है. राज ने 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन किया था. ये दोनों मौसेरे भाई भी हैं.

विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में अब इसके पास कोई मित्र नहीं रह गया है. उसे अन्य पार्टियों की मदद से अपनी स्थिति मजबूत करने की जरूरत है. राज ठाकरे नीत मनसे को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में तगड़ा झटका लगा. वह लोकसभा चुनाव में एक सीट तक जीत नहीं पाई, जबकि विधानसभा चुनाव में महज एक सीट हासिल कर पाई. राज ने बीजेपी से शिवसेना के संबंध टूटने के बाद सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि वह इस पार्टी से गठजोड़ करना चाहते थे, लेकिन दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी मौजूदगी को अपने चचेरे भाई के साथ संबंधों में गर्मजोशी लाने की एक और कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जिनकी पार्टी शिवसेना अब महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी है.

Advertisement

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement