scorecardresearch
 

अजित पवार को लंच में नहीं मिला मीठा तो अफसरों को थमा दिया नोटिस

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार विवाद उनके लंच को लेकर है. पवार को लंच के बाद डेजर्ट न मुहैया कराए जाने के चलते दो इंजीनियरों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
Ajit Pawar
Ajit Pawar

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. इस बार विवाद उनके लंच को लेकर है. पवार को लंच के बाद डेजर्ट न मुहैया कराए जाने के चलते दो इंजीनियरों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर दिया गया है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, अजित पवार जलाना में होने वाली एनसीपी की बैठक में शामिल होने के लिए निकले. रास्ते में पवार लंच के लिए औरंगाबाद में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ठहरे. यहां उनकी अच्छी खातिरदारी हुई, लेकिन सरकारी अफसर उनके लिए डेज़र्ट का प्रबंध नहीं कर पाए. लंच के बाद पवार ने मीठा खाने की इच्छा जाहिर की इस पर अधिकारियों ने उन्हें मीठा उपलब्ध न होने की बात कही.

अधिकारियों के इस तरह मना करने पर पवार बिना कुछ बोले चले गए. लेकिन एनसीपी के कार्यकर्ताओं को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर घटना की ज़िम्मेदारी तय करने को कहा.

घटना के बाद गेस्ट हाउस के इंचार्ज समेत दो इंजीनियरों को सफाई देने को कहा गया है. इस घटना से विपक्षी पार्टी बीजेपी को नया मुद्दा मिल गया है. बीजेपी ने इसे एनसीपी का अहंकार करार दिया है.

Advertisement
Advertisement