महाराष्ट्र की सियासत में खासा दखल करने वाली दो पार्टियां, शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच गठबंधन की संभावना पर फिलहाल विराम लग गया है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने घोषणा की है कि वे अपने बलबूते ही पार्टी चलाएंगे.
कोल्हापुर की रैली में राज ठाकरे ने कहा कि किसी पार्टी से गठबंधन का उनका कोई इरादा नहीं है. राज ठाकरे के ऐलान के बाद अब अटकलों का दौर थम गया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बयानों से ऐसे संकेत मिल रहे थे कि दोनों पार्टियों के बीच नजदीकी बढ़ती जा रही है. बहरहाल, इन पार्टियों की सियासत आगे कौन-सा रंग लेती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.