महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने इस अटकल को खारिज किया कि एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भगवा दल में शामिल होने जा रहे हैं. मुंडे ने कहा कि बीजेपी में पटेल के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों के पीछे शरद पवार का हाथ है.
उन्होंने यह भी कहा कि पटेल के लिए एनडीए और बीजेपी में कोई स्थान नहीं है और न ही उनके गुरु शरद पवार को चुनाव बाद समायोजित करने का सवाल पैदा होता है.
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी 235-240 सीटें जीत सकती है और उसे अपने सहयोगियों की मदद से स्पष्ट बहुमत मिलेगा. ऐसी स्थिति में एनडीए को सरकार बनाने के लिए अन्य दलों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. अपने बारे में उन्होंने कहा कि फिलहाल वह केंद्र में रहेंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर महाराष्ट्र में लौट सकते हैं.