scorecardresearch
 

साड़ियों के पल्लुओं पर भी छाए मोदी

पतंगे, कैंडी, पटाखे, पिचकारी, मेहंदी, चाय के बाद अब मोदी ब्रांड साड़ियां भी आने लगी हैं. नागपुर के बाजारों में साड़ियों के बॉक्स पर मोदी की फोटो छपी है और साड़ियों के पल्लू पर 'मोदी लाओ देश बचाओ' स्लोगन भी छपा हुआ है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

पतंगे, कैंडी, पटाखे, पिचकारी, मेहंदी, चाय के बाद अब मोदी ब्रांड साड़ियां भी आने लगी हैं. नागपुर के बाजारों में साड़ियों के बॉक्स पर मोदी की फोटो छपी है और साड़ियों के पल्लू पर 'मोदी लाओ देश बचाओ' स्लोगन भी छपा हुआ है.

Advertisement

नागपुर में गुजरात से खास तौर पर मोदी ब्रांड साड़ियों की सप्लाई हो रही है. दुकानदारों की मानें तो महिलाओं के बीच इसकी काफी मांग है. दुकानदार भी इस बात से बहुत खुश हैं.

विपक्षी पार्टियां और चुनाव आयोग की नजरों से दूर मोदी के प्रचार का यह एक अनोखा तरीका है. मोदी समर्थकों की यह पहल महिलाओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. साड़ियों के दाम 300 से 400 रुपये के बीच हैं.

देश की आधी आबादी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बीजेपी ने यह अनोखा तरीका निकाला है. साड़ी नयन, गुंजन, वेनियल या नेहा जैसी कई ब्रांडों में मौजूद हैं. साड़ी के बॉक्सेस पर इंडिया फर्स्ट, सरकार का एक ही धर्म, भारत का संविधान- नयी सोच नयी उम्मीद, जैसे कई नारे लिखे हैं.

Advertisement
Advertisement