scorecardresearch
 

ओडिशा: दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 5 की मौत

ओडिशा में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ओडिशा में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि सुबह भुवनेश्वर के टंकपानी इलाके में पुरी बाईपास रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार बाइक रॉन्ग साइड से जा रही थी, जबकि कार पुरी की ओर जा रही थी. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, कार के मालिक को हिरासत में लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक शहर के जीजीपी कॉलोनी में रह रहे थे.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट नहीं ... पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस

घटना के सही कारणों की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. वहीं, दूसरी घटना में मयूरभंज जिले के बारीपदा सदर पुलिस थाने के अंतर्गत मंचबंधा के पास एक एसयूवी द्वारा एक वाहन को टक्कर मार दिया गया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक मयूरभंज जिले के सुलियापाड़ा इलाके के रहने वाले थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि एसयूवी बेतानती इलाके से बारीपाड़ा शहर की ओर जा रही थी, जबकि ऑटो विपरीत दिशा में जा रहा था. इसके अलावा एक अन्य घटना में सोमवार देर रात तेज रफ्तार लग्जरी कार भुवनेश्वर के शास्त्री नगर इलाके के यूनिट-4 के पास सड़क किनारे बने एक घर से टकरा गई. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement