scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी से मिले ओडिशा के CM नवीन पटनायक, जानें किस मुद्दे पर हुई बात

ओडिशा सरकार लगातार उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने का ऑफर दे रही है. निवेशकों को लुभाने के लिए सरकार द्वारा ओडिशा इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन समय समय पर किया जाता रहा है. पिछले साल भी इसके जरिए राज्य को कई हजार करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ था.

Advertisement
X
सीएम नवीन पटनायक के मुकेश अंबानी से मुलाकात की
सीएम नवीन पटनायक के मुकेश अंबानी से मुलाकात की

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के CMD मुकेश अंबानी से मुलाकात की. ओडिशा सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने निवेश गंतव्य के रूप में ओडिशा की ताकत और राज्य में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा करने के लिए मुकेश अंबानी से मुलाकात की. 

Advertisement

CM पटनायक ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कीं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी मुकेश अंबानी से ओडिशा इनवेस्टर्स मीट  में शानदार मुलाकात हुई. उन्हें ओडिशा में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. इस दौरान उद्योग क्षेत्रों में निवेश करने के लिए ओडिशा के अनुकूल वातावरण पर प्रकाश डाला.

बता दें कि ओडिशा सरकार लगातार उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने का ऑफर दे रही है. निवेशकों को लुभाने के लिए सरकार द्वारा ओडिशा इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन समय समय पर किया जाता रहा है. पिछले साल भी इसके जरिए राज्य को कई हजार करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ था. इस कड़ी में अब सीएम ने मुकेश अंबानी से भी मुलाकात की है. माना जा रहा है कि अपने मुंबई दौरे के दौरान वह और भी उद्योगपतियों से मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement