scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: तौकते तूफान की वजह से चट्टानों में फंसा जहाज, रिस रहा है 80 हजार लीटर डीजल

स्थानीय लोग, जो मछली पकड़ कर गुजर बसर कर रहे हैं, उनका आरोप है कि समुद्र में डीजल का रिसाव होने से अब मछलियों में से भी डीजल की गंध आने लगी है. ओएनजीसी, एफकोन, कोस्ट गार्ड और अन्य अधिकारी मिलकर इस रिसाव को रोकने की कोशिश में लगे हैं. इसके साथ ही जल्द से जल्द डीजल को बार्ज से उतारने की कोशिश हो रही है.  

Advertisement
X
जहाज पर सवार 137 लोगों का किया गया रेस्क्यू (फाइल फोटो)
जहाज पर सवार 137 लोगों का किया गया रेस्क्यू (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पालघर में फंसा डीजल से लदा जहाज
  • 137 लोग थे जहाज पर सवार
  • सभी लोगों का किया गया रेस्क्यू

तौकते तूफान की वजह से गेल कंस्ट्रक्टर नाम के एक बार्ज को अलीबाग के पास लंगर डाल कर ठहराया गया था. लेकिन चक्रवात की वजह से यह लंगर टूट गया और यह बार्ज समुद्र में चला गया. इस जहाज पर 137 लोग सवार थे. बाद में यह बार्ज अलीबाग से 100 किलोमीटर दूर वडरई, पालघर एरिया में पहुंच गया. वडरई, पालघर एरिया में जहाज चट्टानों के बीच फंस गया. जिसके बाद इस पर लदा डीजल लीक करने लगा. इस बार्ज पर 80 हजार लीटर से ज्यादा डीजल लदा है.

Advertisement

भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने जहाज से 137 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है. लेकिन चट्टानों की वजह से जहाज के क्षतिग्रस्त होने और डीजल के समुद्र में रिसाव होने की वजह से मछुआरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

स्थानीय लोग, जो मछली पकड़ कर गुजर-बसर कर रहे हैं, उनका आरोप है कि समुद्र में डीजल का रिसाव होने से अब मछलियों में से भी डीजल की गंध आने लगी है. ओएनजीसी, एफकोन, कोस्ट गार्ड और अन्य अधिकारी मिलकर इस रिसाव को रोकने की कोशिश में लगे हैं. इसके साथ ही जल्द से जल्द डीजल को बार्ज से उतारने की कोशिश हो रही है.   

अधिकारियों ने डीजल उतारने के लिए 1000 लीटर के बड़े टैंक मंगवाए हैं. वह मछुआरों की मदद से टैंक को स्थानीय लोगों के छोटे नाव पर लादकर जहाज पर पहुंचाते हैं. इसके बाद जहाज पर रखे डीजल को टैंक में भरते हैं और फिर टैंक को स्थानीय लोगों के नाव पर लादकर समुद्र किनारे ले आते हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement