मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालघर के मनोर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मस्तान नाका पर एक गंभीर दुर्घटना घटी. दुर्घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दरअसल, मुंबई से गुजरात तेल ले जा रहा एक टैंकर मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही पालघर के मनोर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मस्तान नाका पर पहुंचा तो वह फ्लाईओवर के डिवाइडर पर टकराया. इसके बाद वह सीधा तीस फुट गहरी सर्विस रोड पर जा गिरा.
दुर्घटना में चालक और यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मेन रोड पर बड़े पैमाने पर तेल रिसाव के कारण सर्विस रोड पर यातायात जाम हो गया.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से टैंकर चालक को बाहर निकालकर उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में दाखिल किया गया है. हादसा इतना भयानक था कि बड़ी क्षति हो सकती थी. सौभग्य से फ्लाईओवर के नीचे कोई यात्री या कोई दूसरा वाहन नहीं था. तेज गति से आ रहे टैंकर पर चालक के नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना होने की बात सामने आई है.
घटना का वीडियो खतरनाक है. इसमें फ्लाइओवर के नीचे सर्विस रोड पर तीन- चार लोग खड़े होकर बातचीत कर रहे हैं. इकदम से उनकी नजर फ्लाइओवर पर पड़ती है जहां एक ऑयल टैंकर दुर्घटना का शिकार हो गया है. उसके डिवाइडर से टकराते ही वे लोग समझ जाते हैं कि टैंकर नीचे गिरने वाला है, लोग दौड़कर अपनी जान बचाते हैं. टैंकर के गिरते ही उसमें आग लग जाती है. ऑयल टैंकर के फ्लाइओवर स गिर जाने पर किसी जान की क्षति न होना अपने आप में किसी करिश्में से कम नहीं.