शनिवार सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे की खंडाला एक्जिट के पास एक तेल टैंकर पलटने के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया. टैंकर पलटने से बिखरे तेल ने रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों के पहिए थाम दिए.
हाईवे पुलिस ने दोनों तरफ के ट्रैफिक को बंद कर उसे पुराने हाईवे की तरफ डाइवर्ट कर दिया. ट्रैफिक डाइवर्ट होने के चलते दूसरे रास्ते पर भी भीषण जाम लग गया . इस जाम के चलते एक्सप्रेसवे होकर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
महाराष्ट्र की रूरल डेवलपमेंट मिनिस्टर पंकजा मुंडे ने इस मामले की फोटो ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि इस रास्ते के प्रयोग से बचें.
Plz avoid Pune Mumbai travel on Expressway..Huge traffic jam .. pic.twitter.com/6pcwZtX1S6
— PankajaGopinathMunde (@Pankajamunde) February 20, 2016