scorecardresearch
 

95 साल के बुजुर्ग ने किया सुसाइड, हालत और बातें याद करके रो पड़े लोग

Chandrapur News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 95 साल के बुजुर्ग ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. इससे इलाके में मातम का माहौल हो गया. वो घुग्घुस शहर के रामनगर में रहते थे. लोगों का कहना है कि वो अंदर ही अंदर घुट रहे थे. मगर, ऐसा कदम उठा लेंगे, किसी ने भी नहीं सोचा था. 

Advertisement
X
नदी में कूदकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या.
नदी में कूदकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 95 साल के बुजुर्ग ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम की जानकारी मिलते ही इलाके में मातम का माहौल हो गया. बुजुर्ग की हालत और बातों को याद करके लोगों की आंखें भर आईं. वहीं, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

दरअसल, 95 साल के श्रीपाल सर्जत घुग्घुस शहर के रामनगर में रहते थे. लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. पेट की बीमारी के साथ ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ भी थी. इसके साथ ही वो पैर के दर्द से भी परेशान थे. 

'किसी ने भी नहीं सोचा था कि श्रीपाल ऐसा कदम उठा लेंगे'

लोगों का कहना है कि कई जगह इलाज कराने के बाद भी उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ था. इस वजह से वो अंदर ही अंदर घुट रहे थे. मगर, श्रीपाल ऐसा कदम उठा लेंगे, किसी ने भी नहीं सोचा था. 

'बीमारी और दर्द से परेशान होकर वर्धा नदी में छलांग लगा दी'

बताया जा रहा है कि बीमारी और असहनीय दर्द से परेशान होकर उन्होंने वर्धा नदी में छलांग लगा दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान भारी संख्या में इलाके के लोग जमा हो गए. सभी प्रार्थना कर रहे थे कि श्रीपाल को कुछ न हो. 

Advertisement

48 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद हुई बुजुर्ग की लाश

मगर, जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा था, लोगों की उम्मीदें भी दम तोड़ रही थीं. करीब 48 घंटे की मशक्कत के बाद बुजुर्ग की लाश बरामद हुई. इससे इलाके में मातम पसर गया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
 

 

Advertisement
Advertisement