महाराष्ट्र के नांदेड़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के एक गांव में इमली के पेड़ से बांधकर 85 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने नामजद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मामला बिलौली तहसील के गागले गांव का है. यहां के रहने वाले हनमंत काशीराम पांचाल को एक मार्च की दोपहर आरोपी अपने घर ले गया. इसके बाद यह कहकर पिटाई की गई कि 'तूने ही इसी जगह पर मेरी लड़की पर काला जादू टोना किया था न'. फिर शाम को बुजुर्ग को एक इमली के पेड़ से बांध दिया और दोबारा मंदिर के सामने उसकी पिटाई की.
देखें वीडियो...
जादू टोना कानून के तहत मामला दर्ज
इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि गांव में किसी ने भी उन्हें रोकने या बचाने की कोशिश नहीं की. मारोती नागनाथ पांचाल की तहरीर पर एक मार्च की देर रात आरोपी वामन डुमने, रत्नदीप वामन डुमने और दयानंद वाघमारे के खिलाफ जादू टोना कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.
आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संकेत दिघे कर रहे हैं. घटना में तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि डुमने परिवार को शक था कि मृतक वामन डुमने की 18 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया है.
पुलिस मामले की कर रही है जांच
मामले में पुलिस ने बताया कि युवती पैर से पीड़ित थी. घरवालों को शक था कि यह परेशानी काला जादू वजह से हुई है. इसी वजह से गुस्से में आकार आरोपियों ने हनमंत पांचाल को पीटा. इससे हनमंत पांचाल की मौत हुई है. पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है.