scorecardresearch
 

Nagpur: कफ सिरप समझकर 74 साल की बुजुर्ग महिला कीटनाशक पी गई, चली गई जान

Old Woman Drank Pesticide: तबियत खराब होने पर महिला ने गलती से 21 मई को कफ सिरप की जगह कीटनाशक पी लिया. कुछ दिनों तक चले इलाज के बाद आखिरकार रविवार को महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना में मौत का केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई दिनों से बीमार चल रही थी बुजुर्ग महिला
  • नागपुर के पुराने बाबुलखेड़ा इलाके की रहने वाली थी महिला

Old Woman Drank Pesticide: महाराष्ट्र के नागपुर में एक 74 साल की महिला के कीटनाशक पीने का मामला सामने आया है. महिला की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि महिला ने गलती से सिरप समझकर कीटनाशकर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

नागपुर के अजनी पुलिस थाने के अधिकारियों के मुताबिक कीटनाशक पीकर जान गंवाने वाली महिला का नाम नागोबाई विजय कोकू है. वह नागपुर के पुराने बाबुलखेड़ा इलाके की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि महिला पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. 

पुलिस के मुताबिक तबियत खराब होने पर महिला ने गलती से 21 मई को कफ सिरप की जगह कीटनाशक पी लिया. कुछ दिनों तक चले इलाज के बाद आखिरकार रविवार को महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना में मौत का केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि ऐसा ही एक मामला झारखंड के गढ़वा में भी सामने आया था. 10 मार्च 2021 को यहां एक एक 12 साल के बच्चे ने बिल्ली के लिए रखा गया जहर पी लिया था.

Advertisement

दरअसल, बच्चे के घर पर एक बिल्ली उन्हें काफी परेशान करती थी. बिल्ली के उत्पात के चलते बच्चे की मां ने उसे मारने के लिए दूध में चूहा मारने की दवा मिला दी थी. लेकिन गलती से उस दूध को महिला के 12 साल के बच्चे ने ही पी लिया. बच्चे की हालत बिगड़ने पर फौरन उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी जांन बच गई.

 

Advertisement
Advertisement