scorecardresearch
 

Diwali 2020: ट्रेनों में पटाखे लेकर न जाए कोई, सेंट्रल रेलवे ने तेज की जांच

सेंट्रल रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों पर अपनी सुरक्षा तेज कर दी है. रेलवे पुलिस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है. बल्कि यात्रियों की दिवाली के पटाखों के लिए भी जांच की जा रही है.

Advertisement
X
ट्रेन में चेकिंग करते हुए रेलवे पुलिस
ट्रेन में चेकिंग करते हुए रेलवे पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंट्रल रेलवे ने स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा
  • राज्य सरकार की सलाह सावधानी से मनाएं दिवाली
  • BMC ने दिवाली के लिए जारी किए दिशा निर्देश

दिवाली से एक दिन पहले सेंट्रल रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों पर अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है. रेलवे पुलिस को न केवल सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है, बल्कि वह इसकी भी जांच कर रहे हैं कि कहीं यात्री अपने सामान के साथ दिवाली के लिए पटाखें तो नहीं ले जा रहे. राज्य में मौजूदा COVID 19 स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाए गए हैं.

Advertisement

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि यह देखने के लिए कड़ी नज़र रखी जा रही है कि कहीं यात्री दिवाली के मौके पर छिपाकर पटाखे तो नहीं ले जा रहे. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें सख्त आदेश दिया गया है कि वह दिशा निर्देशों का सही से पालन करें. साथ ही कहा है कि इस मामले में किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाए.

देखें: आजतक लाइव TV

राज्य सरकार ने लोगों को किया सावधानी से दिवाली मनाने का अनुरोध
राज्य सरकार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे दिवाली मनाते समय सावधानी रखें. वित्तीय राजधानी मुंबई के लिए नागरिक निकाय  मुंबई नगर निगम (BMC) ने पहले ही त्योहार के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.  धुएं का उत्सर्जन करने वाले पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement

नागरिकों को केवल लक्ष्मी पूजा वाले दिन  के लिए पटाखों के उपयोग की अनुमति दी गई है और वह भी सोसाइटी के परिसर में ही रहकर. इस दिवाली किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई है. बीएमसी का कहना है कि वे सख्त जांच कर रहे हैं और जो लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आएंगे, उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement