महाराष्ट्र के ठाणे में बुजुर्ग कारोबारी से 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि पुलिस ने 69 साल के व्यवसायी से गेम जोन में बच्चों के लिए मशीनों की आपूर्ति के नाम पर 20 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी की ये घटना नवंबर 2022 और 2024 के बीच हुई थी. व्यवसायी वीरधवल घाग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने गुरुवार को एक फर्म चलाने वाले आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया.
नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, 'शिकायतकर्ता ने बच्चों के खेल क्षेत्र के लिए 22 लाख रुपये की कुछ मशीनों का ऑर्डर दिया था लेकिन आरोपी द्वारा आपूर्ति की गई सामग्री पुरानी थी और उनसे पैसे नई मशीनों के वसूल लिए गए थे.
अभी एक हफ्ते पहले ही ठाणे में ठगी का एक और मामला सामने आया था. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में फ्लैट खरीदारों से 4 करोड़ की ठगी कर ली गई. इस मामले में पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने डेवलपर और एक सहकारी बैंक के पूर्व सीनियर अफसर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन पर आरोप है कि फ्लैट देने के बहाने 18 लोगों से 4 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली.
एजेंसी के अनुसार, यह धोखाधड़ी फरवरी 2017 से जून 2024 के बीच की गई. आरोपियों की पहचान कई निर्माण फर्मों के मालिक और साझेदार संतोष बाबूराव वाघमारे उर्फ टाइगर भाई, सहकारी बैंक के पूर्व सहायक महाप्रबंधक विनायक दिगंबर वाकणकर और बैंक में तत्कालीन वरिष्ठ क्लर्क जगदीश भाले के रूप में हुई है.