बीते पांच साल में महाराष्ट्र में एक लाख किसान खेती-बाड़ी छोड़ चुके हैं. यह बात कृषि जनगणना के ताजा आंकड़ों में सामने आई है. हालांकि 2015-16 के लिए अंतिम आंकड़े बाद में जारी किए जाएंगे. ये आंकड़े 2010-11 की कृषि जनगणना के हैं.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 136 लाख लोग खेती कर रहे थे. राज्य के कृषि मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा कि अब यह संख्या घटकर 135 लाख हो गई है. विशेषज्ञों ने इस ट्रेंड के जारी रहने की चिंता जताई है.
इसीलिए छोड़ी खेती
खड़से ने कहा कि उद्योगों और सड़कों के लिए किए गए जमीन अधिग्रहण के कारण खेती की जमीन कम हुई है और किसानों को खेती
छोड़नी पड़ी है. आंकड़ों के मुताबिक 2005-06 में महाराष्ट्र में 137 लाख किसान खेती कर रहे थे.