महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 मुंबई से और 4 पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम से हैं. वहीं महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में ओमिक्रॉन के कुल मामले 17 हो गए हैं. मुंबई के धारावी में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक धारावी का एक निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद शख्स में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. निवासी हाल ही में तंजानिया से लौटा था. जानकारी के मुताबिक देश में अबतक 32 मामले दर्ज किये गए हैं.
ओमिक्रॉन के बढ़ते नए मामलों को लेकर कैबिनेट सचिव कल शनिवार दोपहर 2.30 बजे समीक्षा बैठक करेंगे. आपको बता दें कि कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की ताजा स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें देश के ताजा हाल के बारे में बताया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अब तक कुल मिलाकर 59 देशों में यह वैरिएंट फैल चुका है.
इससे पहले गुरुवार देर रात कोलकाता हवाई अड्डे पर एक अंतरराष्ट्रीय यात्री का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. यात्री की पहचान 18 वर्षीय महिला के रूप में हुई है, जो दोहा से उड़ान क्यूआर 540 से आई थी. संभावित ओमिक्रॉन स्ट्रेन के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राज्य सरकार के COVID प्रोटोकॉल दिशानिर्देशों के अनुसार आगे की टेस्टिंग के लिए बेलेघाटा आईडी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
जयपुर से राहत भरी खबर
वहीं, राजस्थान के जयपुर से राहत भरी खबर आई है. यहां ओमिक्रॉन से संक्रमित मिले सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये सभी लोग दक्षिण अफ्रीका से आए थे और एक ही परिवार के हैं. उधर, ब्रिटेन में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 249 और मामलों की पुष्टि हुई है. ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों की संख्या में ब्रिटेन में एक दिन में दोगुनी की बोढ़तरी हुई है. ब्रिटेन में कुल 817 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.