मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के गेट से एक संदिग्ध आदमी को गिरफ्तार किया.
Police caught a man named Ram Sharma who was trying to enter Shiv Sena's chief Uddhav Thackeray's residence 'Matoshree'.
— ANI (@ANI_news) August 7, 2015
यह आदमी चाकू और ब्लेड के साथ मातोश्री में घुसने की फिराक में था.पुलिस उसे गिरफ्तार कर खेरवाड़ी थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. राम शर्मा नाम के इस आदमी के बारे में और कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.