scorecardresearch
 

पुणेः शिवसेना के विरोध के बाद रद्द किया गया आतिफ असलम का कॉन्सर्ट

पाकिस्तानी गायक और अभिनेता आतिफ असलम का पुणे में 25 अप्रैल को होने वाला शो शिवसेना के विरोध के बीच रद्द कर दिया गया है. शिवसेना पड़ोसी देश के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अक्सर विरोध करती रही है.

Advertisement
X
आतिफ असलम
आतिफ असलम

पाकिस्तानी गायक और अभिनेता आतिफ असलम का पुणे में 25 अप्रैल को होने वाला शो शिवसेना के विरोध के बीच रद्द कर दिया गया है. शिवसेना पड़ोसी देश के कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अक्सर विरोध करती रही है.

Advertisement

असलम के भारत में बहुत फैन्स हैं. एक हजार से ज्यादा टिकट बेचने के बाद शो को रद्द कर दिया गया. आयोजकों का कहना है कि लोगों के पैसे लौटा दिए जाएंगे. शो के आयोजक संजय साठे ने मंगलवार शाम को कहा, ‘शिवसेना के विरोध के बाद हम शो को लेकर आगे नहीं बढ़ सकते. दिवंगत बाल ठाकरे हमेशा हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं. उनका कहना था कि देशभक्ति अन्य सभी चीजों से ऊपर है.’

साठे ने कहा, ‘हम कला की दुनिया से हैं. हम इस शो को करना चाहते थे. हालांकि रद्द किए जाने का कारण आपके सामने है.’ उन्होंने कहा कि शो के एक हजार से ज्यादा टिकट बिक गए थे. लोगों को उनके पैसे लौटा दिए जाएंगे. शिवसेना सूत्रों के मुताबिक पार्टी के एक पूर्व विधायक ने पुलिस को पत्र लिखकर सख्त आपत्ति जताई थी कि पाकिस्तान के एक गायक की ‘ऐसे समय मेजबानी की जा रही है जब पड़ोसी देश संघषर्विराम के उल्लंघन में शामिल है.’

Advertisement

हदसपुर के विधायक रहे महादेव बाबर और स्थानीय शिवसेना नेता कीर्ति पाठक ने पुणे के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि ‘पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी के कारण हमारी सीमा सुरक्षित नहीं रह गई है.’ शिवसेना के ही एक अन्य नेता और पूर्व विधायक चंद्रकांत मोकाते ने भी ऐसे समय पाकिस्तानी गायक की मेजबानी पर आपत्ति जताई जब उस देश द्वारा संघषर्विराम के उल्लंघन किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने पुलिस आयुक्त से कहा है कि हम किसी भी कीमत पर शो का आयोजन नहीं होने देंगे. आयुक्त ने हमारे पत्र का संज्ञान लिया और आश्वासन दिया कि वह कॉन्सर्ट के लिए अनुमति नहीं देंगे.’

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजकों ने भी सहयोग किया और शिवसेना की इस दलील को स्वीकार किया कि पाकिस्तान के किसी कलाकार को महाराष्ट्र में कॉन्सर्ट की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. शिवसेना ने नियंत्रण रेखा पर संघषर्विराम के उल्लंघन को लेकर विगत में भी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में कार्यक्रम पेश करने का विरोध किया है.

इनपुट भाषा से

 

Advertisement
Advertisement