scorecardresearch
 

अजित पवार की बगावत से बिफरा विपक्ष, कांग्रेस बोली- BJP की वॉशिंग मशीन ने शुरू किया काम

अजित पवार की एनसीपी से बगावत के बाद विपक्ष बिफर गया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी की वॉशिंग मशीन ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है, वहीं राज ठाकरे ने कहा कि देश को ज्ञान देने वाले राज्य की राजनीति बहुत निचले स्तर पर चली गई है, उधर, संजय राउत ने कहा कि इस विकास को ट्रिपल इंजन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि इसमें एक विफल होने वाला है.

Advertisement
X
जयराम रमेश और अजित पवार
जयराम रमेश और अजित पवार

महाराष्ट्र में अजित पवार ने एनसीपी से बगावत के बाद डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. वह NDA खेमे में शामिल हो गए हैं. अजित गुट का दावा है कि उनके साथ 40 विधायक हैं. महाराष्ट्र के इस सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस, सपा, शिवसेना (UBT) गुट ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि बीजेपी की वॉशिंग मशीन ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हुए कई नए सदस्यों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. लेकिन इस प्रकरण के बाद अब इन्हें ईडी, सीबीआई और आयकर अधिकारियों की क्लीन चिट मिल गई है. उधर, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि एक और मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, वहीं, बीजेपी विपक्ष को विभाजित करने की एक और कोशिश में लग गई है. 

Advertisement

संजय राउत का तंज, कहा- ये ट्रिपल इंजन नहीं, एक इंजन फेल होगा

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार में NCP नेता अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाना एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद खोने की प्रक्रिया की शुरुआत है. राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र को जल्द ही एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा. संजय राउत ने कहा कि एनसीपी का सरकार में शामिल होना और पार्टी में बगावत कोई राजनीतिक भूकंप नहीं है. इस विकास को ट्रिपल इंजन के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, क्योंकि इसमें एक विफल होने वाला है.

AIMIM ने कहा- सूबे में अब 3 सुपरवाइजर

AIMIM सांसद इम्तियाज़ जलील ने कहा कि आज के सियासी घटनाक्रम को लेकर कहा कि ED की सरकार बनी है.  पहले 2 सुपरवाइजर थे अब 3 सुपरवाइजर बन गए हैं. PM मोदी ने 2 दिन पहले अपने भाषण में  कहा था कि एनसीपी पर 70 हज़ार करोड़ के घोटाले का आरोप है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हम NCP के साथ कभी नही आएंगे. भले ही सत्ता के बिना रहेंगे लेकिन NCP के साथ नही जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अजीत पवार ने 70 हज़ार करोड़ का घोटाला किया था. लेकिन ये सरकार ईडी ने बनवाई है. अजित पवार सत्ता के लिए एनसीपी से अलग हो गए.

Advertisement

राज ठाकरे ने सियासी घटनाक्रम को बताया राजनीति का कीचड़

MNS नेता राज ठाकरे ने कहा कि शरद पवार उद्धव ठाकरे का बोझ उतारना चाहते थे, इसका पहला भाग आज पूरा हो गया. पवार (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) की पहली टीम सत्ता के लिए रवाना हो चुकी है, जल्द ही दूसरी टीम भी सत्ता में शामिल हो जाएगी. देश के सामने महाराष्ट्र की राजनीति का कीचड़ है. देश को ज्ञान देने वाले राज्य की राजनीति बहुत निचले स्तर पर चली गई है, यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है कि महाराष्ट्र में अब आगे और क्या क्या होने वाला है. राज ठाकरे ने कहा कि क्या सत्ता के सिंहासन के लिए ये सब खेल ऐसे ही चलते रहेंगे या आने वाले चुनावों में महाराष्ट्र की जनता सत्ता के लिए इस घिनौनी राजनीति को बंद कर देगी?

अशोक चव्हाण बोले- सभी इंजन फेल

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा कि आज का घटनाक्रम अजित पवार की विश्वसनीयता को प्रभावित करता है. शिवसेना (UBT) और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे और देखेंगे कि अजित पवार के साथ कितने विधायक बचते हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन हो या ट्रिपल इंजन, कोई भी इंजन काम नहीं कर रहा. 

आदित्य ठाकरे ने साधा NCP पर निशाना
 

Advertisement

शिवसेना (UBT) नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो इंजन पहले ही दो बार फेल हो चुका था, उसे एक और पहिये की आवश्यकता थी. लेकिन मंत्री पद का सपना देख रहे बगावत करने वालों को 1 साल बाद भी क्या मिला? गुवाहाटी हो, रायगढ़ हो, नासिक हो, जलगांव हो... जिन्होंने बगावत की वह कह रहे थे उन्हें स्थानीय NCP नेताओं के कारण परेशानी हो रही है, अब जब उन्हीं NCP नेताओं को मंत्री पद मिलेगा, तो बगावत करे वालों का क्या होगा?
 

अखिलेश बोले- महाराष्ट्र बीजेपी की नई प्रयोगशाला 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है, पहले बीजेपी की प्रयोगशाला मध्य प्रदेश थी, जो कि अब महाराष्ट्र बन गई है. चुनाव आते आते देखना बीजेपी कितने नए प्रयोग करेगी, भले पीडीए को कहीं स्थान न मिले लेकिन बीजेपी को हर स्थान चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement