महाराष्ट्र सरकार ने झुग्गीवासियों के पुनर्वास का फैसला किया है. दरअसल, मुंबई में जुहू एयरपोर्ट के पास एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की जमीन पर लोग झुग्गी डालकर रहते हैं. सरकार की योजना है कि वह सभी को पीएम नरेंद्र मोदी की 'हाउसिंग फॉर ऑल' के तहत घर उपलब्ध कराए. एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास जुहू एयरपोर्ट से सटी 25 एकड़ जमीन है, जिसमें नेहरू नगर, इंद्रा नगर और शिवाजी नगर के कुछ इलाके भी आते हैं.
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, पिछले 50 वर्षों से 50,000 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग यहां निवास करते हैं. AAI चाहता है कि जमीन का उपयोग ऑफिस और आवासीय क्वार्टरों के निर्माण के लिए किया जाए.
जूहू एयरपोर्ट जूहू में स्थित है. यह नागरिक हवाई अड्डा है. इसकी उड़ान पट्टी की लंबाई 3700 फी. है. जुहू हवाई अड्डा को भारत का पहला नागरिक हवाई अड्डा कहा जाता है. 15 अक्टूबर 1932 को यहीं से भारत की पहली नागरिक उड़ान ने कराची के लिए उड़ान भरी. यह फ्लाइट जे.आर.डी.टाटा जिन्हें भारत में उड्डयन उद्योग का पिता माना जाता है, ने खुद उडाई थी.
इसे एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया संचालित करती है, यहां से पवनहंस की उड़ान भी मिल जाती है. इस एयरपोर्ट को आप स्लमडॉग मिलियनेयर के शुरुआती सीन में देख सकते हैं.