scorecardresearch
 

आधार से लेकर पासपोर्ट... 8 साल से भारत में गैरकानूनी तरीके से रह रहे पाकिस्तानी युवक के पास से क्या-क्या मिला?

22 साल के मोहम्मद अमान अंसारी की मां भारतीय है. अंसारी का जन्म कराची में हुआ था. उसकी मां भारतीय जबकि पिता पाकिस्तानी हैं. उनका परिवार कराची से दुबई शिफ्ट हो गया था. दुबई में अंसारी ने पढ़ाई भी की लेकिन 2015 में अंसारी अपनी मां के साथ भारत आ गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने बीते आठ सालों से भारत में गैरकानूनी रूप से रह रहे एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस पाकिस्तानी युवक की पहचान मोहम्मद अमान अंसारी के तौर पर की गई है. अंसारी को ओल्ड पुणे के खडाक इलाके से गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, अंसारी 2015 से पुणे में चूड़ामन तालीम के पास गैरकानूनी रूप से रह रहा था. जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से फर्जी पासपोर्ट भी मिला. मामले में युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया है.

कौन है पाकिस्तानी युवक?

22 साल के मोहम्मद अमान अंसारी की मां भारतीय है. अंसारी का जन्म कराची में हुआ था. उसकी मां भारतीय जबकि पिता पाकिस्तानी हैं. उनका परिवार कराची से दुबई शिफ्ट हो गया था. दुबई में अंसारी ने पढ़ाई भी की लेकिन 2015 में अंसारी अपनी मां के साथ भारत आ गया. यहां दोनों पुणे में अपने रिश्तेदारों के साथ रहने लगे. 2015 तक अंसारी के पास वैध वीजा भी था. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंसारी ने स्कूली पढ़ाई पुणे में ही की लेकिन 2015 के आसपास ही उसका वीजा एक्सपायर हो गया. उसे कायदे से दोबारा वीजा के लिए अप्लाई करना चाहिए था लेकिन इसके बजाए उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाया और उसके आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम इस मामले की भी जांच करेंगे कि अंसारी को आखिर आधार कार्ड और भारतीय पासपोर्ट कैसे मिला?

Advertisement
Advertisement