scorecardresearch
 

बंधुआ मजदूरी कराई, परिवार से मिलने नहीं दिया... ईंट भट्ठा मालिक पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप!

महाराष्ट्र के पालघर में ग्रामीणों को बंधुआ मजदूरी के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गुजरात के ईंट भट्टा मालिक ने ग्रामीणों को धमकाकर जबरन काम पर लगाया. उन्हें परिवार से मिलने नहीं दिया. महीनों बाद पीड़ित किसी तरह भाग निकले और एक एनजीओ की मदद ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
ईंट भट्ठा मालिक पर लगे गंभीर आरोप. (Photo: AI)
ईंट भट्ठा मालिक पर लगे गंभीर आरोप. (Photo: AI)

महाराष्ट्र के पालघर में बंधुआ मजदूरी का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गुजरात के एक ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि ईंट भट्टा मालिक ने ग्रामीणों से बंधुआ मजदूरी कराई और परिवार से मिलने भी नहीं दिया.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि पालघर के वडाखडकोना-गुरवपाड़ा गांव के कुछ ग्रामीणों को जबरन बंधुआ मजदूरी में धकेल दिया गया था. आरोप है कि नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक इन मजदूरों को जबरन गुजरात ले जाकर ईंट भट्ठे पर काम के लिए मजबूर किया गया. इस मामले में आरोपी की पहचान जिग्नेशभाई भगवानभाई प्रजापति के रूप में हुई है, जो गुजरात में एक ईंट भट्ठा का मालिक है. पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: पुरुषों को भेज देते थे जंगल, महिलाओं-बच्चों से खेतों में कराते थे काम... मुक्त कराए गए 26 बंधुआ मजदूरों की कहानी!

पीड़ित मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन गुजरात ले जाया गया और वहां अमानवीय परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर किया गया. आरोप है कि ईंट भट्टा मालिक ने उनके गांव आकर उन्हें जबरन एक वाहन में बैठाया और धमकी देकर सूरत के ईंट भट्ठे पर ले गया. मजदूरों को अपने खेतों में काम करने और परिवार से मिलने तक की अनुमति नहीं दी गई.

Advertisement

किसी दिन मौका पाकर पीड़ित भाग निकले और एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) की मदद ली. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और जांच शुरू हुई. पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने इस मामले में ईंट भट्टा मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement