मुंबई से सटे पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए कैंपेन के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे
ने एक दूसर पर जमकर हमला किया. जहां योगी ने कहा कि शिवसेना ने बीजेपी के पीठ में खंजर घोंपा है. वहीं, उद्धव ने योगी पर हमला करते हुए गोरखपुर में बच्चों की मौत का जिक्र किया. बता दें, पालघर लोकसभा उपचुनाव 28 मई को होने वाला है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ बुधवार को विरार में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'इस पार्टी (शिवसेना) ने अपना उम्मीदवार खड़ा करके बीजेपी की पीठ पर खंजर घोंपा है. इस कार्य से दिवंगत बाल ठाकरे की आत्मा को गहरा दुख पहुंचा होगा. बाला साहब ने हमेशा आगे बढ़कर अगुवाई की थी. आज की शिवसेना बाल ठाकरे वाली शिवसेना नहीं है.'
योगी ने कहा, 'शिवसेना के कर्म मराठा योद्धा महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज से बिल्कुल अलग हैं.' इस दौरान योगी ने शिवसेना की तुलना अफजल खान से भी की.
इस रैली से कुछ किलोमिटर की दूरी पर उद्धव ठाकरे भी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, 'योगी आदित्यनाथ को यहां आकर विकास का उपदेश देने की जरूरत नहीं है. वो गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत पर कुछ नहीं कर पाए.'
उद्धव ठाकरे ने इस रैली में पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री विदेश की यात्रा करते रहते हैं. वह केवल चुनाव के समय लौटते हैं. और कहते हैं कि देश बदल रहा है. लेकिन एक बार चुनाव खत्म हो जाने पर वह फिर बाहर चले जाते हैं.'
बता दें, पालघर लोकसभा सीट भाजपा सांसद चिंतामन वनगा के निधन से रिक्त हुई है. शिवसेना ने यहां वनगा के बेटे श्रीनिवास वनगा को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भाजपा ने कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र गावित को भाजपा में शामिल कर अपना उम्मीदवारी घोषित किया है.