महाराष्ट्र के पालघर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी. फिर ऑफिस जाकर काम किया. ऑफिस से जब वह वापस लौटा तो सीधे पुलिस स्टेशन गया और सरेंडर कर दिया. मामला नालासोपारा इलाके का है. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 26 साल का प्रभु विश्वकर्मा की 25 वर्षीय अनीता से सात साल पहले शादी हुई थी. दोनों नालासोपारा इलाके में रहते थे. प्रभु अक्सर काम के सिलसिले में मलाड आता-जाता रहता था. इसी बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध किसी शख्स से हैं. उसने इस बारे में अनीता से पूछा.
अनीता ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं. बावजूद इसके प्रभु उसके चरित्र पर शक करने लगा. दोनों में इस बात को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे. रविवार को भी दोनों ने बीच इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस इस हद तक बढ़ी कि प्रभु ने तकिये से अनीता का मुंह दबाया. फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद सोमवार सुबह वह नौकरी के लिए दफ्तर भी गया. पूरा दिन दफ्तर में काम किया. फिर वापस लौटते वक्त वह सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचा और सरेंडर कर लिया. पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं, प्रभु को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.