महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक 75 वर्षीय व्यक्ति ने पैसे के लेन-देन के विवाद के बाद अपने दामाद की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर भाग गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को वाडा इलाके में हुई. 42 वर्षीय मृतक नौकरी दिलाने का वादा करके लोगों से पैसे लेता था, लेकिन उसे पूरा नहीं करता था.
वाडा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दत्तात्रेय किंद्रे ने बताया कि उसने अपने ससुर से भी पैसे लिए थे, जिससे वह नाराज था और उनके बीच अक्सर झगड़ा होता था. दो महीने पहले ऐसी ही एक लड़ाई के दौरान आरोपी ने अपने दामाद पर दरांती (धारदार हथियार) से हमला किया था और फिर पुलिस में मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: डंबल से पीट-पीटकर जिम ट्रेनर की हत्या, आरोपियों ने वर्क आउट के समय किया बेरहमी से कत्ल
अधिकारी ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात आरोपी अपने दामाद के घर गया और जब वह गहरी नींद में था, तभी उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और भाग गया. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस आरोपी ससुर की तलाश कर रही है.
अधिकारी ने बताया कि मृतक के रिश्तेदार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की. हालांकि, अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.