महाराष्ट्र बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे ने कहा कि वह एक या दो महीने का ब्रेक लेने चाहती हैं. उन्होंने कहा- मैं सोचना चाहती हूं कि राजनीति कहां जा रही है. लोग यही देख रहे हैं कौन किस पार्टी में जा रहा है. कौन मंत्री बन रहा है लेकिन कोई ये नहीं सोच रहा कि देश को क्या मिल रहा है, जनता को क्या मिल रहा है? उन्होंने कहा कि वह अपनी निष्ठा पर सवाल उठाए जाने से परेशान हैं. वह बोलीं कि बीजेपी को यह जवाब देना होगा कि क्या उनमें योग्यता है. उन्होंने कहा कि यह वक्त ही बताएगा कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया या नहीं.
पंकजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी छोड़ने की अटकलों पर कहा,'चर्चा है कि मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से दो बार मिली हूं... मैं बीजेपी छोड़ रही हूं. ऐसी खबर झूठी है. मैं कभी भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली हूं.' उन्होंने कहा कि झूठी खबर चलाने वालों पर मानहानि का केस करूंगी.
परली से पूर्व विधायक पंकजा ने कहा कि उनके सहयोगियों ने नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल को रेखांकित करने वाले अभियान के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन वह महाराष्ट्र के हालिया घटनाक्रम पर बोलने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. मुंडे ने यह बात अजित पवार गुट के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के संदर्भ में कही.
मुंडे ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में परली से हारने के बाद उनका नाम राज्यसभा के लिए और महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए दो बार चुनाव गया लेकिन अंतिम क्षणों में फैसला बदल लिया गया. उन्होंने कहा,'मैंने कभी भी सार्वजनिक रूप से इस मामले में टिप्पणी नहीं की, हमेशा पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन किया. मैंने कभी भी पार्टी के हित के खिलाफ जाकर कोई काम नहीं किया.'
शिवसेना और एनसीपी में फूट के बारे में मुंडे ने कहा,'मैं एक बीजेपी कार्यकर्ता हूं, जो दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विचारधारा में विश्वास रखती है. मैं चाहती हूं कि यह विचारधारा बरकरार रहे क्योंकि मैं इसी भाव के साथ बड़ी हुई हूं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पंकजा मुंडे के बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहों पर कहा,'पंकजा मुंडे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और एक वरिष्ठ नेता हैं. उनके भी कुछ निजी विचार हैं, विशेष रूप से जब एनसीपी हमारी साथ आई. यह सच बात है कि एक समय में हमारा एनसीपी के साथ संघर्ष था. पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे से बात करेंगे. अगर उनके मन में कोई बात होगी, सुनी जाएगी. मुझे लगता है कि वह हमारी पार्टी के साथ काम करेंगी और पार्टी में अच्छे से नेतृत्व करेंगी...'