मुंबई में मलाड के परमार हाउस इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में आग लगने की खबर है. घटनास्थल पर 7 फायर टेंडर मौजूद हैं. दमकल विभाग के मुताबिक यह लेवल दो का कॉल है. दमकल विभाग आग कितनी गंभीर है उसे लेवल में बांटकर तय करता है कि उससे कैसे निपटना है.
फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है. दमकल विभाग के मुताबिक अभी तक आग के लगने के पीछे के कारण का पता नहीं लग सका है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह मुंबई में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही. इससे पहले मुंबई के सायन में एक गोदाम में 28 अक्टूबर तड़के करीब 1 बजे भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. हालांकि इस अग्निकांड में कोई घायल नही नहीं हुआ.Mumbai: A fire has broken out at a godown of Parmar House Industrial Estate in Malad (West). Four fire tenders at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) November 5, 2019
अंधेरी में लगी आग
13 अक्टूबर को मुंबई में चरनी रोड पर ड्रीमलैंड सिनेमा के पास एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने के कारण एक शख्स की मौत हो गई. घंटे भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग में फंसे 8 लोगों को बचा लिया गया. जबकि मामूली रूप से झुलसे 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आग लगने की यह चंद घटनाएं हैं. हर महीने देश की आर्थिक राजधानी आग की लपटों में कहीं न कहीं घिरी नजर आती है.