scorecardresearch
 

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के अफसरों की नाव पलटी, एक की मौत

मुंबई के नरीमन पॉइंट के पास बुधवार को एक यात्री नाव हादसे का शिकार हो गई.

Advertisement
X
फोटो साभार- पीटीआई
फोटो साभार- पीटीआई

Advertisement

मुंबई के नरीमन पॉइंट के पास बुधवार को महाराष्ट्र सरकार की एक नाव पलट गई, जिसमें राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे. जानकारी के मुताबिक यह हादसा नरीमन पॉइंट से 2.6 किमी पूर्व में अरब सागर में शिवाजी स्मारक के पास हुआ. इसमें एक व्यक्त‍ि की मौत हो गई.

इंडियन कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने नाव पर 25 लोगों के सवार होने की पुष्ट‍ि की है. उनमें से 24 को रेस्क्यू कर लिया गया है और एक व्यक्त‍ि का शव बरामद कर लिया गया है.

कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी प्रस्तावित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक स्थल जा रहे थे, जहां बुधवार को काम शुरू होना था. रास्ते में नाव चट्टान से टकरा गई. हादसे के चलते शुभारंभ आयोजन रद्द कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि राहत कार्य के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि नाव में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव डीके जैन और राज्य सरकार के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी सवार थे.  भारतीय कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि कोस्ट गार्ड ने नाव में सवार ज्यादातर लोगों को बचा लिया है. साथ ही नौसेना भी मौके पर पहुंच गई है.

घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावडे ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था. साथ ही उन्होंने हादसे में एक शख्स के घायल होने की जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि हादसे की वजह की जांच की जाएगी.

 जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार की नाव संख्या COMDIS2 के साथ बुधवार शाम करीब सवा चार बजे यह हादसा हुआ. बचाव कार्य के लिए तुरंत नाव संख्या ACV H 192 को मौके पर भेजा गया जो 15 मिनट में ही वहां पहुंच गई.

Advertisement
Advertisement