मुंबई के नरीमन पॉइंट के पास बुधवार को महाराष्ट्र सरकार की एक नाव पलट गई, जिसमें राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे. जानकारी के मुताबिक यह हादसा नरीमन पॉइंट से 2.6 किमी पूर्व में अरब सागर में शिवाजी स्मारक के पास हुआ. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इंडियन कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने नाव पर 25 लोगों के सवार होने की पुष्टि की है. उनमें से 24 को रेस्क्यू कर लिया गया है और एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है.
#UPDATE: Police confirmed that there were 25 people on board the capsized boat. 24 were evacuated safely earlier; one body recovered by State Control Room: Indian Coast Guard PRO
— ANI (@ANI) October 24, 2018
कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी प्रस्तावित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक स्थल जा रहे थे, जहां बुधवार को काम शुरू होना था. रास्ते में नाव चट्टान से टकरा गई. हादसे के चलते शुभारंभ आयोजन रद्द कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि राहत कार्य के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.
बताया जाता है कि नाव में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव डीके जैन और राज्य सरकार के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी सवार थे. भारतीय कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि कोस्ट गार्ड ने नाव में सवार ज्यादातर लोगों को बचा लिया है. साथ ही नौसेना भी मौके पर पहुंच गई है.
घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावडे ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था. साथ ही उन्होंने हादसे में एक शख्स के घायल होने की जानकारी देते हुए भरोसा दिलाया कि हादसे की वजह की जांच की जाएगी.
It's an unfortunate incident. A person is missing. We are still looking for him. Investigation will be conducted to find out what caused the accident: Vinod Tawde, Maharashtra Minister, on boat capsized near Shivaji Smarak pic.twitter.com/zl4dbMzgWw
— ANI (@ANI) October 24, 2018
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार की नाव संख्या COMDIS2 के साथ बुधवार शाम करीब सवा चार बजे यह हादसा हुआ. बचाव कार्य के लिए तुरंत नाव संख्या ACV H 192 को मौके पर भेजा गया जो 15 मिनट में ही वहां पहुंच गई.