scorecardresearch
 

विदेश से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में बेहोश हुआ यात्री, मौत

एअर इंडिया का दावा है कि पैसेंजर को विमान में मौजूद डॉक्टर के द्वारा आपातकालीन मेडिकल सुविधा मुहैया कराई गई और अचेत पड़े मरीज को कृत्रिम सांस देकर फिर से होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. विमान प्रबंधन के मुताबिक ये शख्स अचानक बेहोश हो गया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)

Advertisement

  • एअर इंडिया की फ्लाइट में शख्स की मौत
  • अचानक बेहोश हुआ शख्स,
  • लागोस से मुंबई आ रहा था विमान
लागोस से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक पैसेंजर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक पैसेंजर फ्लाइट में कांप रहा था. जब क्रू ने पैसेंजर से इसकी वजह जाननी चाही तो उसने कहा कि उसे मलेरिया है. पैसेंजर को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. विमान में ही उसे ऑक्सीजन दी गई, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

मुंह से निकल रहा था खून

कुछ सूत्रों ने यह भी बताया कि पैसेंजर के मुंह से खून निकल रहा था. ये फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह 3.40 पर लैंड हुई. अब सवाल ये उठ रहा है कि बुखार से पीड़ित पैसेंजर को हवाई जहाज में सफर की इजाजत कैसे दी गई. हालांकि एअर इंडिया ने मौत के इन कारणों से इनकार किया है.

Advertisement

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 13 जून 2020 को लागोस से मुंबई आ रही फ्लाइट संख्या AI1906 में एक पैसेंजर की मौत हो गई.

आपातकालीन मेडिकल सुविधा दी गई

एअर इंडिया का दावा है कि पैसेंजर को विमान में मौजूद डॉक्टर के द्वारा आपातकालीन मेडिकल सुविधा मुहैया कराई गई और अचेत पड़े मरीज को कृत्रिम सांस देकर फिर से होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. विमान प्रबंधन के मुताबिक ये शख्स अचानक बेहोश हो गया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

विमान में ही हुई मौत

विमान में ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुंबई में फ्लाइट लैंड होने पर एक दूसरे डॉक्टर ने उसकी जांच की और प्रक्रिया पूरी करने के बाद बॉडी को प्रोटोकॉल के मुताबिक अस्पताल भेज दिया गया. पैसेंजर के रिश्तेदारों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. इसके बाद पूरे एयरक्राफ्ट को सैनिटाइज और फमिगेशन किया जा रहा है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

एअर इंडिया ने इस बात से इनकार किया है कि सफर कर रहे व्यक्ति को किसी तरह का बुखार था. एअर इंडिया ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति होती तो लागोस में हमारी मेडिकल स्क्रीनिंग टीम इसका पता लगा लेती.

Advertisement
Advertisement