scorecardresearch
 

यात्री की तबीयत बिगड़ी, मुंबई से रांची जा रही इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

रात करीब 8 बजे मुंबई से रांची इंडिगो फ्लाइट में यात्री देवानंद तिवारी को खून की उल्टी होने लगीं. इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Advertisement
X
इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

मुंबई से रांची जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की एक यात्री की मेडिकल इमरजेंसी के कारण नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. इसके बाद यात्री को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीमारी के कारण उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

रात करीब 8 बजे मुंबई से रांची इंडिगो फ्लाइट में यात्री देवानंद तिवारी को खून की उल्टी होने लगीं. इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया. जब फ्लाइट नागपुर एयरपोर्ट पर उतरी तो यहां से देवानंद तिवारी को इलाज के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका.

केआईएमएस अस्पताल के अधिकारी ऐजाज़ शमी ने कहा कि 62 साल के यात्री सीकेडी और टीबी से पीड़ित थे, वह फ्लाइट में खून की उल्टी कर रहा थे. शमी ने कहा कि उन्हें केआईएमएस अस्पताल में मृत लाया गया था. उनके शव को आगे की प्रक्रियाओं के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है.

वहीं, लखनऊ से शारजाह जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री के सीने में दर्द की शिकायत के बाद विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये घटना 20 अगस्त को हुई, जब इंडिगो की फ्लाइट ने लखनऊ से शारजाह के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट के पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देते हुए जयपुर एयरपोर्ट के एटीसी से लैंडिंग की इजाजत मांगी.

Advertisement

अनुमति मिलने के बाद फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी और 23 वर्षीय यात्री को रविवार रात 11.40 बजे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद विमान रात 1 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ. सूत्रों ने बताया कि शुरुआती मेडिकल जांच के बाद यात्री सोमवार को फ्लाइट से बेंगलुरु के लिए भी रवाना हो गया.

 

Advertisement
Advertisement