पवन राजे निंबालकर हत्या के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे आज यानी मंगलवार को मुंबई के विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. इस हत्याकांड के गवाह के रूप में अन्ना हजारे ने अपना बयान दर्ज कराया. इस हत्या का आरोप एनसीपी के पूर्व सांसद पदम सिंह पाटिल पर है. अन्ना हजारे की गवाही के वक्त पदम सिंह पाटिल भी मौजूद रहे.
Mumbai: Anna Hazare appears before Special CBI court as a witness in murder case of political activist Pawan Raje Nimbalkar. Ex NCP MP from Osmanabad, Padamsinh Patil is an accused in this case. Statement of Anna Hazare is being recorded. Padmsinh Patil is also present.(file pic) pic.twitter.com/X7oNg18Oxy
— ANI (@ANI) July 9, 2019
पाटिल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और धारा 120-बी (हत्या के षडयंत्र) के तहत आरोप दर्जा किया गया था. पाटिल उस्मानाबाद से सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस नेता पवन राजे निबांलकर की कालमबोली में तीन जुलाई 2006 को दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीबीआई ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हारे की हत्या की भी सुपारी मिली थी.
गौरतलब है कि एनसीपी के टिकट पर उस्मानाबाद से लोकसभा के लिए चुने गए पाटिल को सीबीआई ने निंबालकर की साल 2005 में पनवेल में हुई हत्या के सिलसिले में आठ अन्य आरोपियों सहित गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.