Covid In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के केस घट रहे हैं. प्रदेश में सोमवार को कोविड के 6,436 नए मरीज मिले हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि सूबे में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला भी जारी है. बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 24 लोगों की मौत हो गई. यहां औसतन हर घंटे एक मरीज की मौत हुई. वहीं राज्य में अब कोरोना के 1,06,059 एक्टिव केस हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना ने पिछले महीन कहर ढाया था. यहां कोविड संक्रमण रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा था. लेकिन अब इसकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सोमवार को 18,423 मरीजों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई.
प्रदेश में Omicron के 3334 केस मिले
अगर ओमिक्रॉन संक्रमण की बात करें तो प्रदेश में अब तक नए वैरिेएंट के कुल 3334 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 2023 लोगों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है. यहां अब तक 7014 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं. इसमें से 6901 सैंपल की रिपोर्ट मिल गई है जबकि 113 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है.
केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
एजेंसी के मुताबिक केरल में पिछले दिन कोविड के 26,729 नए मरीज मिल. 22 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा केरल में एक दिन में 49,261 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली. राज्य सरकार के मुताबिक यहां 115 मौतों को दस्तावेजों की कमी के कारण कोरोना से मरने वालों की लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है, जबकि केंद्र सरकार के नए दिशा निर्देशों के अनुसार 378 मौतों को कोविड से जान गंवाने वालों की सूची में शामिल किया गया है.