गोहत्या को लेकर बढ़ते विवाद के बीच आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि केन्या में कई बार लोग जिंदगी बचाने के लिए गाय का खून भी पी लेते हैं, लेकिन वे उसे मारते नहीं हैं और न ही उसका मांस खाते हैं.
केन्या में गोहत्या पर है रोक
भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. उन्होंने का कि सूखे जैसी कुछ स्थितियों में लोग गाय का खून पीकर अपने जीवन की रक्षा करते हैं. भागवत ने बताया कि केन्या में गोहत्या पर भी प्रतिबंध है, इसीलिए वे लोग गाय को मारते नहीं और उसका मांस नहीं खाते.
बताया कैसे पीते हैं खून
पशु चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके भागवत ने कहा कि केन्या में लोग बांस से बने एक ट्यूब को गाय की ग्रीवा शिरा (जैग्यूलर वेन) में डालकर रक्त पी लेते हैं. भागवत ने यह भी कहा कि वे लोग यह भी सुनिश्चित करते हैं कि रक्त पीते समय इसके कारण गाय मर न जाए.
दादरी जैसी घटनाओं की पृष्ठभूमि
आरएसएस प्रमुख की यह टिप्पणी महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में गोमांस पर प्रतिबंध और दादरी में गोमांस खाने की अफवाह पर इखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर देने के बाद हुए विवादों की पृष्ठभूमि में आया है.