महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन (12533) लखनऊ से मुंबई आ रही थी. तभी ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. लोगों ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन अभी पूरी तरह रुकती उससे पहले ही लोग कूदने लगे. दूसरी ओर की ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन (12629) आ रही थी. पुष्पक एक्सप्रेस से कूदने वाले यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत खबर है. कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: आग की अफवाह के बाद चलती ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन ने कई को कुचला
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से मुंबई आ रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के बी-4 कोच में स्पार्किंग होने पर उसे रोका गया था. यह स्पार्किंग शॉर्ट-सर्किट की वजह से नहीं हुआ बल्कि हॉट एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग के चलते हुआ. इस कारण बी-4 कोच के पहियों से चिंगारी निकली और धुंआ उठा. यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है. करीब 50 से 60 यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से दूसरी ओर के ट्रैक पर कूद गए. उस ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी, जिसकी चपेट में आकर 11 लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है. कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन की जा रही थी.
यह भी पढ़ें: जलगांव ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत की खबर, जानिए सांसद ने क्या कहा
भुसावल रेलवे डिवीजन के सूत्रों ने बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना हुई, वहां शॉर्प टर्न था, इसलिए यात्रियों को दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन के बारे में पता ही नहीं चला. रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पुष्पक एक्सप्रेस में अलार्म चेन पुलिंग (ACP) की गई थी. उन्होंने बताया कि धुएं से यात्री घबरा गए होंगे, जिसके कारण उन्होंने चेन खींची और एक साथ ट्रेन से बाहर कूद गए. सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर स्वप्निल डी. नीला ने कहा, 'पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के सिर्फ एक कोच के लोग ही नीचे उतरे थे. हादसे की सूचना मिलने के 20 मिनट के भीतर रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर भेजा गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.'
यह भी पढ़ें: जलगांव में ट्रेन हादसे के बाद कैसे पहुंचाई जा रही लोगों की मदद? मध्य रेलवे के CPRO से जानें
नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेदाम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के साथ ही एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर मौके पर पहुंच गए. जलगांव जिला प्रशासन ने डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय में राहत एवं बचाव कार्य चलाया. 8 एम्बुलेंस की मदद से से मृतकों और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया. रेलवे का रेस्क्यू वैन और एम्बुलेंस को भी घटनास्थल पर भेजा गया था. घटना के बाद रेल अधिकारियों ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन को पाचोरा स्टेशन पर भेजा. पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से चलकर कानपुर, उरई, झांसी, ललितपुर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड़ जक्शन, नासिक होकर कल्याण और फिर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पहुंचती है.