scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मुंबई-गुजरात से पालघर पहुंचे लोग, सेंटर पर हंगामा

मुंबई से सटे पालघर जिले में भी 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू तो हो गया है पर टीकाकरण केंद्रों पर जिले के बाहर के लोगों के आने से हंगामा हो गया.

Advertisement
X
बाहर के लोगों के आने का विरोध करते पालघर के लोग (वीडियो ग्रैब)
बाहर के लोगों के आने का विरोध करते पालघर के लोग (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध और हंगामा किया
  • ऑफलाइन की सुविधा भी जल्द शुरू किए जाने की मांग

महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है और अब जब देशभर में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है तो मुंबई समेत अन्य कई शहरों के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पास के पालघर जिले की ओर रुख कर रहे हैं जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया.

Advertisement

मुंबई से सटे पालघर जिले में 18 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू तो हो गया है पर टीकाकरण केंद्रों पर जिले के बाहर के लोगों के आने से हंगामा हो रहा है.

जिले के जव्हार में टीकाकरण केंद्र पर कुछ दिन पहले ही मुंबई, ठाणे, डोम्बीवली, और गुजरात के लोग आ गए. इसकी जानकारी जब स्थानीय लोगों को मिली तो उन लोगों ने इसका जमकर विरोध और हंगामा किया.

स्थानीय लोगों के विरोध की वजह से कुछ देर तक टीकाकरण केंद्र को बंद रखना पड़ा. आखिरकार पुलिस को बुलाया गया तब जाकर मामला नियंत्रित हुआ. इसी तरह पालघर नगर परिषद क्षेत्र में भी भगिनी समाज स्कूल के टीकाकरण केंद्र पर मुंबई, ठाणे, और गुजरात के लोग आकर वैक्सीनेशन करवा रहे थे.

इसे भी पढ़ें --- महाराष्ट्र-गुजरात-राजस्थान में हजारों की तादाद में Mucormycosis के मरीज, 50% लोगों की जा रही जान

Advertisement

जानकारी मिलने पर पालघर नगर परिषद के नगरसेवकों ने इसका जमकर विरोध किया और उन्हें रोका. उसके बाद दूसरे जिले के लोगों को पालघर जिले में वैक्सीनेशन ना दी जाए इसकी मांग शिवसेना के नगर सेवक चंद्र शेखर ने पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा को पत्र देकर की है.

साथ ही जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में इंटरनेट की पर्याप्त सेवा नहीं होने के कारण आदिवासी समाज के लोग वैक्सीनेशन ऑनलाइन रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहे हैं. आदिवासी समाज वैक्सीन से वंचित ना रहे. इसलिए जिले में वैक्सीनेशन जल्द से जल्द ऑफलाइन की सुविधा भी शुरू की जाने की मांग नगरसेवक चंद्रशेखर ने की है.

 

Advertisement
Advertisement