scorecardresearch
 

बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले हमलावरों की तस्वीर आई सामने, पुलिस ने 2 भरी मैगजीन के साथ पकड़ा

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है. कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले हमलावरों की फोटो जारी की है. गोले में नजर आ रहा शख्स फरार है जबकि बाकी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की जान लेने वाले हमलावरों की फोटो जारी की है. गोले में नजर आ रहा शख्स फरार है जबकि बाकी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने बांद्रा ईस्ट इलाके में उन पर कई राउंड फायरिंग की जिसमें गोलियां उनके सीने और पेट में लगीं. गंभीर हालत में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपी अभी फरार है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अभी भी फरार है. कोई भी कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं ले सकता. मुंबई पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.

baba Siddique

'पुलिस को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश'

उन्होंने कहा, 'बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने की घटना बेहद परेशान करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने इस संबंध में कमिश्नर और डॉक्टर से बात की. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक यूपी से और दूसरा हरियाणा से है और तीसरा आरोपी फरार है. मैंने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था को हल्के में नहीं लिया जाए. उन्हें सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.'

Advertisement

सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच करेगी पुलिस

पुलिस ने संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की है और आरोपियों को दो भरी हुई मैगजीन के साथ पकड़ा है. बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने सभी दौरे रद्द कर दिए हैं. वारदात की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि वह सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच करेंगे.

पटाखों की आवाज के बीच हुई फायरिंग

बाबा सिद्दीकी एक जाने-माने भारतीय राजनेता थे, जो इसी साल कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित गुट) में शामिल हुए थे. बाबा सिद्दीकी अपनी भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए काफी प्रसिद्ध थे, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे शामिल होते थे. जानकारी के अनुसार पटाखों की आवाज के बीच उन पर फायरिंग हुई थी जिसमें उनकी मौत हो चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement