महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर बैन लगे दो दिन हो गए हैं. इन दो दिनों में पुणे में नगर निगम ने लगभग चार लाख रुपये जुर्माने के तौर पर उन लोगो से वसूला है जिन्होंने प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल किया.
'आजतक' से बातचीत करते हुए औंध क्षेत्रीय कार्यालय स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी जया सांगड़े ने बताया के औंध इलाके में 12 मामले दर्ज किए गए हैं. और 75 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किए गए हैं. अधिकारी से जब पूछा गया कि सिर्फ लोगों और दुकानदारों पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है, जो प्लास्टिक बैग के उत्पादक हैं उन्हें क्यों बख्शा जा रहा है. इसपर अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया.
अधिकारी ने बताया कि लोगों को अवगत किया जा रहा है, साथ में कार्रवाई भी की जा रही है. पहली बार अगर कोई व्यक्ति प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करते पकड़ा जा रहा है तो उससे 5 हजार रुपए बतौर जुर्माना लिया जा रहा है. अगर दूसरी बार गलती हुई तो 10 हजार रुपये और तीसरी बार अगर गलती हुई तो 25 हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा.
एक महिला ने सवाल उठाया कि उत्पादन जहां हो रहा है वहीं प्लास्टिक की थैलियों पर पाबंदी क्यों नहीं लगाई जा रही है. दुकानदार ने बताया कि कौनसे प्लास्टिक पर पाबंदी है, कौन से प्लास्टिक पर पाबंदी नहीं है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी जया सांगड़े ने बताया कि ब्रेड की पेकिंग वाले प्लास्टिक पर पाबंदी है. महाराष्ट नवनिर्माण सेना(मनसे) की एक नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार नागरिकों से फिरौती वसूल कर रही है. मनसे की नेता ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए ये नया हथकंडा लेकर आई है, ताकि लोगों का ध्यान बांटा जा सके.