प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई के दौरे पर जा सकते हैं. वे यहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के दौरे से लंबे वक्त से अटके बीएमसी चुनाव के भी संकेत मिलने लगे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही बीएमसी चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो सकता है. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी का यह मुंबई का पहला दौरा होगा. पीएम मोदी इस दौरान उद्धव ठाकरे के आवास के पास BKC मैदान में जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.
पीएम मोदी मुंबई दौरे पर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वे सेंट्रल पार्क और बेलापुर स्टेशन के बीच नवी मुंबई मेट्रो के 5.96 किलोमीटर लंबी लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान मुंबई मेट्रो के 2ए और 7 के 35 किलोमीटर के हिस्से को शुरू किया जा सकता है. इतना ही नहीं पीएम 28,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7 एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का शिलान्यास भी करेंगे.
पीएम मोदी मुंबई में 400 किलोमीटर लंबी पक्की सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे. इनके लिए 6000 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जा चुका है. पीएम मोदी गोरेगांव, ओशिवारा और भांडुप में तीन अस्पतालों के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.
एकनाथ शिंदे ने अपना दौरा किया छोटा
उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम में अपने दौरे को छोटा कर दिया है. वहीं. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपना दावोस दौरा रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्रियों के दावोस दौरे से राज्य में निवेश के अवसर आने की संभावना है.
अप्रैल 2022 में होने थे चुनाव
बीएमसी में अप्रैल 2022 से चुनाव लंबित हैं. मुंबई में वार्डों के परिसीमन को लेकर बॉम्बे हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इतना ही नहीं असली शिवसेना कौन सी है, इसे लेकर चुनाव आयोग में मामला फंसा है. इस मामले में 17 फरवरी को फैसला आना है. दोनों मामले बीएमसी चुनाव के लिए अहम हैं.